
जमशेदपुर: मां तुझे सलाम संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें खासमहल पंचायत स्थित खासमहल प्राथमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया. यह विद्यालय जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.ज्ञापन में बताया गया कि मानसून के मौसम में विद्यालय भवन की छत से पानी टपकता है, जिससे कक्षाएं प्रभावित होती हैं और छात्र-छात्राओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह पंचायत का एकमात्र सरकारी विद्यालय है, जहां 5,000 से अधिक परिवारों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं.
मिडिल स्कूल में उन्नयन और गोद लेने की अपील
संस्था ने उपायुक्त से आग्रह किया कि इस प्राथमिक विद्यालय को मिडिल स्कूल में उन्नत किया जाए, ताकि बच्चों को उच्च कक्षाओं की पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े. साथ ही, संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ने मांग की कि उपायुक्त स्वयं इस विद्यालय को गोद लें, जिससे इसके समुचित विकास की दिशा में ठोस पहल की जा सके. ज्ञापन सौंपने के साथ ही संस्था के सदस्यों ने उपायुक्त को विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी करवाया, जिससे वे स्थिति से सीधे अवगत हो सकें.ज्ञापन सौंपने वालों में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान के साथ नंदकिशोर ठाकुर, ललन यादव, राजू, कानू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मानगो क्षेत्र में पेयजल संकट से राहत की पहल, DC ने किया टास्क फोर्स का गठन – संपर्क सूत्र भी जारी