जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर के नदी किनारे रविवार देर रात अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो हथियार, दो मोबाइल और एक काले रंग का पैड मोबाइल बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
गिरफ्तार बदमाश: किशन गगराई (19), मंगल गगराई (21), करन मुंडारी उर्फ झंटू (25), अभय नामता (23)
बरामद हथियार: एक देशी कट्टा और एक पिस्टल
अन्य सामान: दो मोबाइल और एक काले रंग का पैड मोबाइल
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर रात 11 बजे की गई। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा, वे भागने लगे, लेकिन चार को पकड़ लिया गया।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता में कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस टीम में डीएसपी हेडक्वार्टर वन भोला प्रसाद सिंह, सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई सूरज प्रसाद, अक्षय कुमार, राजेश कुमार, एएसआई महेन्द्र सिंह, लालमणि प्रसाद प्रजापति शामिल थे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: जुगसलाई में बाइक सवार अपराधियों ने देर रात की फायरिंग, इलाके में सनसनी