Jamshedpur: मानगो में राशन दुकानदार पर हुई गोलीबारी का हुआ खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर:  मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर-13C में 28 सितंबर की शाम हुई राशन दुकानदार अबु सनान (रोमी/बॉबी) पर गोलीबारी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
वसीम अंसारी उर्फ वसीम खान उर्फ काले (जवाहरनगर)
नयाब हुसैन उर्फ टेनिस उर्फ दानिश (जाकिरनगर)
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस और बुलेट मोटरसाइकिल (JH05CM-4272) बरामद की है।

घटना का कारण
जांच में सामने आया है कि यह गोलीकांड पैसे के लेन-देन को लेकर वसीम अंसारी और बॉबी के बीच विवाद के कारण हुआ। विवाद के बाद वसीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर बॉबी पर फायरिंग की। इस मामले में पहले से ही रौनक और शाहरूख खान उर्फ चुहा बच्चा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
मुख्य आरोपी वसीम अंसारी पहले भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ मानगो, आजादनगर, बोड़ाम और बिरसानगर थानों में हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट, चोरी, लूट समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से सक्रिय और शातिर अपराधी है।

पुलिस कार्रवाई और आगे की योजना
इस अभियान का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-1) भोला प्रसाद सिंह ने किया। इसमें मानगो थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद, सहायक निरीक्षक अमित कुमार, रविशंकर कुमार, चंदन कुमार और अंगरक्षक राहुल कुमार व मधुसूदन बानरा शामिल थे। पुलिस कह रही है कि अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Jamshedpur: जुगसलाई में बाइक सवार अपराधियों ने देर रात की फायरिंग, इलाके में सनसनी

Spread the love

Related Posts

डिजिटल नवाचार में अग्रणी NUVOCO, ‘कस्टमर एक्सपीरियंस मैनेजमेंट’ के लिए जीता प्रतिष्ठित सैप ACE अवॉर्ड

जमशेदपुर:  भारत की अग्रणी निर्माण सामग्री कंपनी न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड को ‘डिसरप्टर – कस्टमर एक्सपीरियंस मैनेजमेंट’ श्रेणी में प्रतिष्ठित सैप एसीई अवॉर्ड (SAP ACE Award) से सम्मानित किया गया…

Spread the love

Jamshedpur: जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ की बड़ी जीत – मजदूर को मिला ₹69,000 का बकाया भुगतान!

जमशेदपुर:  टाटा स्टील और जुस्को के संवेदक (ठेकेदार) मेसर्स शर्मा एंड सन्स द्वारा कामगार रणधीर कुमार का अंतिम भुगतान और छंटनी मुआवज़ा रोके जाने के मामले में जोहार झारखंड श्रमिक…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *