
जमशेदपुर : षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत पटमदा एवं बोड़ाम दोनों प्रखण्ड कृषि प्रधान क्षेत्र है। इन दोनों प्रखण्डों में कृषक धान के बाद सब्जियों की खेती करते है, परन्तु यहाँ के बैंकों में खासकर स्टेट बैंक एवं ग्रामीण बैंक द्वारा किसानों को केसीसी (K. C. C ) ऋण देने के एवज में 7-8 महिनों से बेवजह परेशान किया जा रहा है। ऐसे में स्थानीय कृषकों में काफी रोष व्याप्त है।
इसे भी पढ़ें : Gamharia : एक्सआइटीइ कॉलेज में केंद्रीय बजट 2025 को समझना विषय पर कार्यशाला आयोजित