
जमशेदपुर: NTTF आर.डी. टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट, गोलमुरी में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि टाटा फाउंडेशन के ब्रिज किशोर सिंह ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी.
शहीदों की शान और देशभक्ति का संदेश
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रीता जॉन ने झंडोत्तोलन के पश्चात सभी को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “देश की सरहदों की रक्षा में शहीद होना एक सैनिक का परम सौभाग्य है. हमारे देश का तिरंगा इन्हीं वीर जवानों की शहादत की शान से लहराता है.”
उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया. उप-प्राचार्य रमेश राय और अन्य स्टाफ ने स्वर्णिम भारत के निर्माण की दिशा में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया.
तकनीकी शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर
मुख्य अतिथि ब्रिज किशोर सिंह ने युवाओं को तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान ही भारत को विश्व में एक नई पहचान देगा.
कार्यक्रम का उत्साह और समापन
इस आयोजन में हरीश कुमार, वरुण कुमार, दीपक सरकार, हरेश रोहित, दीपक ओझा, और पंकज कुमार गुप्ता सहित संस्थान के सभी स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को अपनाकर देश के स्वर्णिम भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Manipal Tata Medical College में सैनिकों के बलिदान को दर्शाने वाली एक स्किट का हुआ प्रदर्शन