
जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में संचालित मुख्यमंत्री ज्ञान केंद्र के लगातार बंद रहने और पंचायत भवन के जर्जर स्थिति को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान से लिखित शिकायत की है.
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने अधिकारियों को अवगत कराया कि ज्ञान केंद्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को डिजिटल संसाधनों से जोड़ना है. मगर इसके संचालन में लापरवाही के कारण यह केंद्र अब केवल दिखावे की वस्तु बनकर रह गया है.
प्रतिनिधियों ने बताया कि जिस भवन में ज्ञान केंद्र स्थापित है, उसकी हालत बेहद खराब है. पंचायत भवन की संरचना जर्जर हो चुकी है और सरकार द्वारा भेजी जा रही हर माह ₹15,000 की राशि का भी सौंदर्यकरण में समुचित उपयोग नहीं किया जा रहा.
स्थानीय लोगों को यह तक पता नहीं कि उनके पंचायत भवन में कोई ज्ञान केंद्र है. इससे शैक्षणिक लाभ से वंचित रहने की स्थिति बन गई है, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों और नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है.
उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ज्ञान केंद्र को नियमित रूप से तय समय पर खोले जाने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही, पंचायत भवन की बदहाल स्थिति और सौंदर्यकरण निधि के दुरुपयोग की आशंका पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से रिपोर्ट तलब करने का आश्वासन दिया.
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे शामिल
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता
उप मुखिया संतोष ठाकुर
वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह
प्रतिनिधि राजकुमार सिंह
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नवपदस्थापित SSP को मिला सम्मान, साथ ही सौंपा गया शिकायतों का ज्ञापन