
जमशेदपुर : एनएच-33 स्थित स्मार्ट बाजार के ठीक सामने राम-लक्ष्मण-हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर मंदिर में रखे ध्वनि यंत्र (साउंड सिस्टम) और करीब ₹6000 नकद राशि लेकर फरार हो गए. मंदिर के अंदर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया गया.
मंदिर कमेटी के मुख्य प्रबंधक दयाकांत तिवारी ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे मंदिर बंद कर सभी लोग चले गए थे. रविवार सुबह जब मुख्य पुजारी सूर्यकांत पांडे मंदिर का पट खोलने पहुँचे, तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए. अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखा पूरा ध्वनि यंत्र सेट गायब था.
भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह मंदिर पहुँचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल मानगो थाना को घटना की जानकारी दी. विकास सिंह ने कहा कि यह चोरी सिर्फ आस्था पर हमला नहीं, बल्कि जिले की लचर कानून व्यवस्था का प्रमाण है.
विकास सिंह ने कहा कि मानगो क्षेत्र नशाखोरी और डेली लॉटरी के अवैध धंधों का अड्डा बन गया है. यह क्षेत्र अब एक ‘होलसेल मंडी’ बन चुका है जहाँ कानून का कोई डर नहीं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा — “यहां अब इंसान तो दूर, भगवान भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं”.
विकास सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चोरों की पहचान की जाए और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने पेट्रोलिंग व्यवस्था को मज़बूत करने की भी मांग की.
घटना के समय मंदिर में उपस्थित प्रमुख लोगों में विकास सिंह, सूर्यकांत पांडे, दयाकांत तिवारी, शेखर शर्मा, अमित वर्मा, संदीप शर्मा और अजय साव शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: खतरों से घिरी जमशेदपुर की नदियाँ, स्वर्णरेखा-खरकई ने पार की सीमा