
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र की दो प्रमुख नदियाँ — स्वर्णरेखा और खरकई — अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रशासन ने इसे गंभीर स्थिति मानते हुए सतर्कता के निर्देश जारी किए हैं.
नदियों का वर्तमान जलस्तर
स्वर्णरेखा नदी (मानगो पुल स्थल)
खतरे का स्तर: 121.50 मीटर
वर्तमान जलस्तर: 121.60 मीटर
खरकई नदी (आदित्यपुर पुल स्थल)
खतरे का स्तर: 129.00 मीटर
वर्तमान जलस्तर: 130.65 मीटर
खासकर खरकई नदी का जलस्तर तो खतरे के स्तर से 1.5 मीटर ऊपर जा चुका है, जो चिंता का विषय है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी स्थिति में नदियों के किनारे न जाएं. निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. संभावित आपदा से निपटने हेतु आपदा प्रबंधन दलों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन द्वारा राहत व बचाव संसाधनों की समीक्षा की जा रही है. नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर निचले क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की भी योजना है.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: तीसरी बार UCIL कॉलोनी के 25 घरों में घुसा पानी, प्रशासन मौन – कर्मियों ने खुद संभाली कमान