
जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) रोटेरियन बिपिन चाचान और उनकी पत्नी रोटेरियन शिल्पी चाचान के आधिकारिक दौरे की गरिमामयी मेजबानी की. इस अवसर पर जमशेदपुर के विभिन्न रोटरी क्लबों के गणमान्य सदस्य एवं प्रतिष्ठित रोटेरियन उपस्थित रहे.
क्लब के कार्यों की सराहना, सामाजिक सेवा को मिला बढ़ावा
डीजी बिपिन चाचान ने क्लब द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सेवा परियोजनाओं का अवलोकन किया और उनकी सराहना की. गोलमुरी क्लब में आयोजित आम बैठक में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन सुभ्रजीत बसु ने वर्षभर की उपलब्धियों और चल रही परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस दौरान सहायक गवर्नर रोटेरियन निभा मिश्रा और क्षेत्रीय निदेशक रोटेरियन श्वेता चांद भी उपस्थित रहीं और क्लब की उल्लेखनीय प्रगति की प्रशंसा की.
नए सदस्यों का स्वागत, संगठन को मिली नई ऊर्जा
इस कार्यक्रम में चार नए सदस्य—मानस कुमार मिश्रा, डॉ. प्रिया अमिताभ, डॉ. संजय कुमार और सुजय जयंत कर्नाड—को रोटरी क्लब में शामिल किया गया. शपथ ग्रहण समारोह का संचालन पीडीजी प्रतिम बनर्जी ने किया.
इंटरैक्ट क्लब की स्थापना और सामाजिक सेवा में नए कदम
इस आयोजन के दौरान सबुज कल्याण पब्लिक स्कूल के इंटरैक्ट क्लब की आधिकारिक स्थापना भी की गई, जिसे रोटेरियन सिमरन सग्गू ने सुगम बनाया. इसके अलावा, डीजी बिपिन चाचान ने सिद्धेश्वर मूक-बधिर विद्यालय (एसडीडीएस), बारीडीह में किए गए कार्यों की विशेष रूप से सराहना की. इस विद्यालय में बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण और दिव्यांग छात्रों के लिए शैक्षिक सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी गई है.
महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा, सहेली केंद्र का निरीक्षण
डीजी बिपिन चाचान ने नीलडीह स्थित सहेली केंद्र का भी दौरा किया, जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वर्ण रेखा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है.
क्लब का संकल्प, समाज सेवा की ओर निरंतर प्रयास
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने डीजी बिपिन चाचान की प्रेरक उपस्थिति और उनके विचारों के लिए आभार व्यक्त किया. क्लब ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में और अधिक प्रभावशाली सामाजिक परियोजनाओं के संचालन का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Patamda: ग्राम प्रधान ने शुरू की शुगर फ्री शकरकंद की खेती, होगा सेहत और आमदनी का दोहरा लाभ