जमशेदपुर: जमशेदपुर की बिरसानगर पुलिस ने विजयानगर इलाके में हुई चोरी का खुलासा किया है। दो आरोपियों विकास दास (23) और रोहित गोराई (24) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दोनों बिरसानगर रोड नंबर 3 के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो नाक की फुली, एक नथुनी, चांदी का पायल, चांदी की हाथ की मेहंदी, मोबाइल, 5–10 रुपये के सिक्के और एक बैग बरामद किया।
बिरसानगर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार मोर्या के घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगद सहित 1 लाख 20 हजार रुपये की चोरी को अंजाम दे रहे थे।
एसएसपी के निर्देश और सिटी एसपी के मार्गदर्शन में डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गिरोह को पकड़ा गया। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: छोटी कहासुनी बनी बवाल – JRD स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर दो ग्रुप में मारपीट