
Jhargram : नवागंतुक अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक कानून की किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मेदिनीपुर बार एसोसिएशन ने नए अधिवक्ताओं को कुछ नई कानून की किताबें सौंपी। बार एसोसिएशन के बैठक कक्ष में आयोजित पुस्तक वितरण बैठक में मेदिनीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक मंडल, सचिव मृणाल कांति चौधरी, वरिष्ठ वकील बादल दास, अरूप मिश्रा, अंकुर कर्मकार, कुशल मिश्रा, शर्मिष्ठा दास, परितोष घोष, रवींद्रनाथ सिंह, प्रसून चक्रवर्ती, शक्तिपद दास अधिकारी, गौतम मल्लिक, चंडीचरण दास महापात्र, देबाशीष मैती, अरिंदम नंदा, नवदीप जाना, पॉलमी सेन घोष और अन्य उपस्थित थे।