
लोहरदगा: आजसू पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की महिला नेता और लोहरदगा विधानसभा प्रभारी नीरू शांति भगत ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि वे जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो सकती हैं.
समर्थकों से चर्चा के बाद निर्णय
लोहरदगा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के रूप में भाग लिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद अपने भविष्य को लेकर निर्णय लेंगी.
सुदेश महतो को भेजा इस्तीफा
नीरू शांति भगत ने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को इस्तीफा भेजते हुए आजसू पार्टी से मिले स्नेह और मान-सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपनी भाषा और व्यवहार में सौम्यता और भद्रता लाने का सुझाव भी दिया है.
झारखंड आंदोलन की जानकारी का सुझाव
अपने इस्तीफे में नीरू शांति भगत ने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया कि झारखंड आंदोलन के इतिहास को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया जाए ताकि वे पार्टी के मूल विचारधारा और उद्देश्यों को गहराई से समझ सकें.
झामुमो में शामिल होने की अटकलें
नीरू शांति भगत की झामुमो से नजदीकी की अटकलें तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात हो चुकी है, और वे जल्द ही झामुमो का हिस्सा बन सकती हैं. नीरू शांति भगत का इस्तीफा आजसू पार्टी के लिए एक चुनौती बन सकता है. उनके अगले राजनीतिक कदम से लोहरदगा और झारखंड की सियासत में नया मोड़ आ सकता है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: मकर संक्रांति पर महाकुंभ में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, शेयर की तस्वीरें