Jharkhand: भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली बनेगी पर्यटन का केंद्र, स्काई डाइविंग और टूरिज्म सर्किट की तैयारी

Spread the love

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य में पर्यटन को नई ऊंचाई देने के लिए विशेष योजनाओं की शुरुआत की है. पहली बार झारखंड में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन होगा, जो साहसिक खेलों के शौकीनों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा. साथ ही, भगवान बिरसा मुंडा की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करते हुए उलीहातू और डोंबारीबुरु को टूरिज्म सर्किट से जोड़ा जाएगा.

स्काई डाइविंग: रोमांच का नया अध्याय
पर्यटन विभाग के अनुसार, यह रोमांचक खेल झारखंड के लोगों के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा. स्काई डाइविंग के दौरान खिलाड़ी विमान या पहाड़ से ऊंचाई से कूदते हैं और पैराशूट की मदद से जमीन पर उतरते हैं. यह नियंत्रित फ्रीफॉल का एहसास कराता है, जो हवा में उड़ने का अद्वितीय अनुभव देता है. जल्द ही फेस्टिवल की जगह तय कर विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा.

दिउड़ी मंदिर से डोंबारीबुरु: एक नया पर्यटन सर्किट
झारखंड सरकार ने दिउड़ी मंदिर, तमाड़, अड़की, उलीहातू और डोंबारीबुरु को जोड़ते हुए एक खास टूरिज्म सर्किट तैयार करने की योजना बनाई है. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस पहल से झारखंड की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को नई पहचान मिलेगी और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी.

उलीहातू: भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली को अपग्रेड करने की योजना
पर्यटन मंत्री ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू को विकसित करने के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है. यहां एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा, जो अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा. इस क्षेत्र की ऐतिहासिक महत्ता को समझने और महसूस करने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

बिरसा मुंडा: प्रेरणा और पहचान का स्रोत
भगवान बिरसा मुंडा और झारखंड के आदिवासी समाज की परंपरा, संस्कृति और इतिहास को जानने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं. झारखंड सरकार इन धरोहरों को संरक्षित करने और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत है.

झारखंड पर्यटन: नई दिशा की ओर
स्काई डाइविंग फेस्टिवल और टूरिज्म सर्किट की ये योजनाएं झारखंड में पर्यटन को नई ऊंचाई तक ले जाने की तैयारी कर रही हैं. यह राज्य की संस्कृति, इतिहास और रोमांचक खेलों को एक साथ जोड़ने का अनूठा प्रयास है. इससे झारखंड न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत कर सकेगा.

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar : महिला पदाधिकारी के घर पहुंच कर प्रखंड प्रमुख ने किया प्यार का इजहार, केस दर्ज


Spread the love

Related Posts

‘Sitaare Jameen Par’ अब यूट्यूब पर, ऐसे देखें फिल्म

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  तीन साल के अंतराल के बाद आमिर खान ने 20 जून 2025 को फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस स्पोर्ट्स…


Spread the love

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने Launch किया Aamir Khan Talkies, अब घर बैठे टिकट खरीदकर देखिए फिल्म

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने जा रहे हैं, लेकिन थोड़ा हटके अंदाज़ में. फिल्म 1…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *