- परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की, हर परिस्थिति में साथ देने का भरोसा
गालूडीह : उल्दा पंचायत में आज स्व. अर्जुन हांसदा के श्राद्ध कार्य में झामुमो नेता सोमेश चन्द्र सोरेन शामिल हुए। उन्होंने मृतक की धर्मपत्नी तुलसी हांसदा, पुत्र गोविंद हांसदा और पुत्रवधू अनिता हांसदा से भेंटकर गहरी संवेदना प्रकट की। सोरेन ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उत्क्रमित विद्यालय को 10+2 के रुप में उत्क्रमित कराया जाएगाः सरयू राय
शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे झामुमो नेता
सोमेश चन्द्र सोरेन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में परिवार को किसी भी आवश्यकता पर वे हर संभव सहयोग करेंगे। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, भूतनाथ हांसदा, कालीपद गोराई, सुनाराम सोरेन, वकील हेमब्रम और सदानंद भी उपस्थित रहे।