
चांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत डाक बांग्ला में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन क़े निधन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें नीमडीह प्रखंड क़े झामुमो कार्योंकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत नेता क़ो श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौक़े पर प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप ने गुरूजी क़े योगदानों क़ो याद करते हुए कहा कि वे सिर्फ राजनेता नही बल्कि आदिवासी समुदायों क़े मशीहा थे। उन्होंने आदिवासी दलित और वंचित समाज क़ो आवाज दी। दिशोंम गुरु शिबू सोरेन की सोच और संघर्ष की वजह से झारखण्ड राज्य अस्तित्व मे आया। वे हमेशा झारखण्ड की आत्मा के रूप मे याद किए जायेंगे। इस मौक़े पर प्रखंड सचिव शंकर सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, कोषाध्यक्ष हरी चरण महतो, सुनील सिंह, हरेकृष्ण सिंह, पद्म लोचन सिंह, अनिल हांसदा, मंगल मांझी, शरत मंडल, नीलकमल महतो, उदय महतो. हीरा दास, आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मिर्जाडीह में ग्रामीणों के विरोध के बाद टाटा स्टील व अंचल के कर्मचारी बैरंग लौटे