देवघर में केसरवानी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, देवी-देवताओं की झांकी ने मोहा मन

बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा ने निकाली शोभायात्रा.

देवघर : बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के तत्वावधान में महर्षि कश्यप मुनि जी की पूजा केसरवानी आश्रम में विधि-विधान पूर्वक की गई. इस अवसर पर केसरवानी समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा केसरवानी आश्रम से निकलकर जलसार रोड, टावर चौक होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए केसरवानी अतिथि भवन झौंसागढ़ी में समाप्त हो गई. शोभायात्रा में पूरा देवलोक देवघर की धरती पर उतर आया था. भूत-पिशाच, किन्नर-गंधर्व, राक्षस, देवी-देवता की जीवंत झांकियां ने लोगों का मन मोह लिया.

इसे भी पढ़ें : जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण

सफल आयोजन में इन लोगों का रहा सहयोग

प्रमुख झांकियां में रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी महाराज, ब्रह्मा-विष्णु महेश, राम दरबार, मां काली आदि शामिल है. शोभायात्रा की समाप्ति के उपरांत प्रसाद का वितरण केसरवानी अतिथि भवन में किया गया. आयोजन को सफल बनाने में बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष दीपक केसरी, रितेश केशरी, सोनू केसरी, रूपा केसरी, विक्रम केशरी, अरुण केशरी, अनिल केशरी, गजेंद्र केशरी, लोकनाथ केशरी, राजू केशरी, मोनू केशरी, मणि केशरी, पिंटू केशरी, राजू केशरी, रूपेश केशरी, राजीव केशरी, विनीत केशरी, अमित केशरी, मुकेश केशरी, मनीष केशरी, प्रशांत केशरी, नीतू केशरी, श्वेता केशरी, सोनी केशरी, अमन केशरी, आकाश केशरी, राहुल केशरी, शुभम केशरी, मनोज केशरी, सुनीता केशरी, नेहा केशरी, आकांक्षा केशरी, नीरज प्रकाश, अमृता केशरी, ज्योति केशरी, रिमी केशरी, आशा देवी, गौरव केशरी ने सहयोग किया.

इसे भी पढ़ें : धालभूमगढ़ में बंधन बैंक के खाते से खाताधारी के उड़ाए दो लाख रुपये

केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला 12 जानवरी को

वहीं 12 जनवरी को केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला का आयोजन हरिओम पैलेश में किया जाएगा. इसमें समाज के 2023-2024 मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन में सभी 70% वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा. 2023-24 में केसरवानी समाज के वैसे युवक-युवती जिन्होंने बैंकिंग, इंजीनियरिंग, जीपीएससी, यूपीएससी, सीए समेत अन्य एग्जाम में सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, मुआवजे को लेकर पांच घंटे सड़क जाम

Spread the love

Related Posts

Bahragora: 200 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ नवकेलबर महोत्सव का शुभारंभ, पुरी से आए पंडितों ने की विधिवत पूजा

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव में शनिवार से श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नवकेलबर की पाँचवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक उत्सव प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत…

Spread the love

Seraikela : सरायकेला में माता अन्नपूर्णा एवं भगवान भोलेनाथ का भव्य पूजा‑उत्सव आयोजित

भक्तों ने विधिपूर्ण पूजन कर मां अन्नपूर्णा से सुख‑समृद्धि की प्रार्थना की मां अन्नपूर्णा के भव्य उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ सरायकेला : गुरुवार को सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *