
खरसावां: “आदिवासी उरांव समाज संघ” के सहयोग से चल रहे “मार्शल आर्ट विंटर-कैंप” के छठे दिन बच्चों ने बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लिया. मास्टर हर्षवर्धन राज गोप ने बच्चों को बॉक्सिंग की चार तकनीकें सिखाईं, जिनमें जेब, क्रॉस, हुक और अपर कट शामिल हैं.
मार्शल आर्ट की जानकारी
सिंहभूम मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक मास्टर विवेक खलखो ने बताया कि कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार के मार्शल आर्ट के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इस ज्ञान के माध्यम से बच्चे भविष्य में अपने लिए उपयुक्त मार्शल आर्ट का चयन कर सकेंगे.
अन्य मार्शल आर्ट तकनीकें
अब तक इस कैंप में बच्चों ने फूल-कांटेक्ट क्यूकुशीन कराटे, ताइक्वांडो और जूडो की तकनीकें भी सीख चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : Kharsawan: “Martial Art Winter Camp” में बच्चों को मिल रहा अद्भुत प्रशिक्षण, कौन ले सकता है भाग?