
थाना प्रभारी ने थाना कैंपस में 100 से ज्यादा पौधे लगाए गए.
Potka : नये वर्ष के मौके पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने थाना परिसर में पौधरोपण किया. थाना प्रभारी ने फलदार और छायादार पौधे लगाए. इस अवसर पर उन्होंने कहा की लोग नए साल की शुरुआत मंदिरों में पूजा अर्चना व पिकनिक मना कर करते हैं. लोकिन हमलोग थाना परिसर में पौधरोपण कर नया साल मना रहे है. थाना प्रभारी द्वारा थाना कैंपस में 100 से ज्यादा पौधे लगाए गए. उन्होंने थाना परिसर की साफ सफाई भी की. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है. सभी को एक-एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हम सब स्वच्छ वातावरण के साथ शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर सके.
इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु के कोयंबटूर में एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, गैस लीक रोकने के लिए मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमें