
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में लेक्चर सीरीज के अन्तर्गत मंगलवार को भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा ‘बेसिक्स ऑफ नैनो टेक्नोलॉजी एंड ईट्स ऍप्लिकेशन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. आज के व्याख्यान के आरंभ, छात्रा प्रिया ने सभी का स्वागत करके किया. इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने अपने संबोधन में कहा कि यह व्याख्यान श्रृंखला ज्ञान का भंडार है, अतः सभी विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस व्याख्यान में उपस्थित होकर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए. पीपीटी के माध्यम से अपने व्याख्यान को प्रस्तुत करते हुए डॉ. विद्याराज डी जे ने नैनो टेक्नोलॉजी का परिचय दिया तथा वर्तमान समय में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग के क्षेत्रों पर विस्तृत जानकारी दी. व्याख्यान में प्रो सुभाष चंद्र दास, डॉ. मीतू आहूजा, डॉ संजू, प्रो. मलिका हेजाब व अन्य शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : जयपाल सिंह मुंडा की मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर सौंपा गया मांग पत्र