मेन रोड के मां विघ्नहरणेश्वरी मंदिर में हुई पूजा अर्चना, महाकाल के दरबार में झूमे भक्त
रामगढ़ः नववर्ष के पहले सोमवार को रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की ओर से जिला वासियों की सुख, समृद्धि और शांति के लिए महाकाल का पूजा किया गया. मेन रोड के सुभाष चौक स्थित मां विघ्नहरणेश्वरी मंदिर परिसर में भगवान श्री महाकाल का भव्य दरबार सजाया गया. यहां पुजारी संजयेंद्र गुरु ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुट्स को पूजा कराई. पूजन, रुद्राभिषेक के बाद महाआरती की गई.
इस महा आयोजन में हज़ारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित होकर महाकाल की पूजा की एवं लोकसभा वासियो के सुख समृद्धि की कामना की, इस महोत्सव में रामगढ़ जिला के उपायुक्त चंदन कुमार ने महाकाल का आशीर्वाद लिया एवं लोगो के बीच प्रसाद वितरण कर महाभण्डारा का शुभारंभ किया.
इसे भी पढ़ेः श्री गुरु गोविंद सिंह जी का देश और धर्म के लिए किया गया बलिदान राष्ट्र हमेशा याद रखेगा: काले
इस आयोजन में जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता के अलावा काफी संख्या महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं, गायकों के भजनों पर शिव भक्त झूमे.
वइस असर पर संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुट्स ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत महाकाल के साथ हो, और राष्ट्र, राज्य व रामगढ़ जिला की तरक्की और जिला वासियों की समृद्धि की कामना की गई है.