
सरायकेला: सरायकेला में लगातार बिजली कटौती की समस्या को लेकर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक ओर भारी बारिश से जनजीवन पहले ही अस्त-व्यस्त है, दूसरी ओर बिजली विभाग की लचर आपूर्ति व्यवस्था ने नागरिकों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मनोज चौधरी ने बिजली कटौती को विभाग की नौटंकी करार देते हुए कहा कि इतने लंबे समय तक अघोषित बिजली कटौती अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गुरुवार को सरायकेला गुड़ियाडीह स्थित डीवीसी पावर हाउस का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और बिजली आपूर्ति से संबंधित अधिकारियों से सीधी बात की।
चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि एक घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं होती है तो डीवीसी पावर हाउस में सामूहिक तालाबंदी की जाएगी। इस चेतावनी के साथ उन्होंने बिजली विभाग को स्थिति सुधारने के लिए अंतिम मौका देने की बात कही।
पावर हाउस दौरे के दौरान चौधरी ने कार्यपालक अभियंता और अधीक्षण अभियंता, चाईबासा से बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जनता के धैर्य की परीक्षा न ली जाए।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में नियंत्रण कक्ष सक्रिय, ऐसे मिलेगी मदद