मुरी: सिल्ली मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पहुँचकर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें दो प्रमुख मांगें रखी गईं – स्वर्गीय सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की सीबीआई जांच और नगड़ी के रैयतों की जमीन वापस करना, जिसे रिम्स-2 परियोजना के नाम पर अधिग्रहित किया गया है।
नारेबाजी के बीच उठीं मांगें
ज्ञापन देने से पहले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। नारे लगे –
“हेमंत सोरेन होश में आओ”,
“हेमंत सोरेन मुर्दाबाद”,
“स्व. सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की सीबीआई जांच हो”,
“सूर्या हांसदा के परिवार को मुआवजा दो”,
“आदिवासी की जमीन लूटना बंद करो”,
“फर्जी मुकदमे वापस लो”।
जांच और मुआवजे की मांग
भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि सूर्या हांसदा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए इसकी सीबीआई जांच जरूरी है। साथ ही उनके परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी की गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि रैयतों की जमीन को रिम्स-2 के नाम पर जबरन लिया गया है, इसे तत्काल वापस किया जाए।
इसे भी पढ़ें :