
जमशेदपुर : जिला परिषद 05 के विभिन्न पंचायतों में सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष ने ग्रामीण विकास सह पंचायत मंत्री माननीय दीपिका पांडे सिंह से मिलकर सड़क निर्माण की मांग की । मंत्री ने समस्या पर त्वरित समाधान का आश्वाशन दिया ।
मुख्य सड़क निम्न है
1. उत्तरी छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बालाजी नगर, शेष नगर , पटेलनगर, सुंदरहातु में घनी आबादी है , सड़कों की स्थिति जर्जर है।
2. पश्चिम छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर रामपुर गिट्टी मशीन एवं भोला बगान, विवेक नगर में अभी भी लोग कच्ची सड़कों में चलने के लिए मजबूर है।
3. दक्षिण छोटगोविंदपुर पंचायत अंतर्गत अमलतास सिटी, सुभाष नगर में अभी तक सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है।
4. दक्षिण मध्य छोटगोविंदपुर पंचायत के डबल स्टोरी क्षेत्र में सड़कों का अभाव है।
5. वारीनगर की मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में है।
6. पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत के राधिकानगर, खारंगझार की मुख्य सड़क, स्वभूमि अपार्टमेंट सहित अन्य अपार्टमेंट जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में है, साथ ही साथ तिलका बस्ती में सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: गवाली पूजा की तैयारियों में जुटी पंडा धर्मरक्षिणी सभा, नगर बंधन 23 को