जमशेदपुर: राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय, पटमदा में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार और विश्वनाथ महतो शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार और शिक्षकों ने अंगवस्त्र व पौधा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने बालिकाओं की संख्या को देखते हुए विद्यालय में शौचालय निर्माण की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं और विभागीय सहयोग की अहमियत पर चर्चा की। बोड़ाम प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू हाईस्कूल दिघी भुला में आयोजित इसी तरह की संगोष्ठी में भी उन्होंने हिस्सा लिया और डीएमएफटी फंड से नए क्लासरूम बनाने की घोषणा की।
![]()
विद्यालय में चल रही शैक्षणिक और व्यवसायिक शिक्षा संबंधी गतिविधियों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से साझा की गई। प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार और शिक्षक तुलसी महतो ने इसका प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों, रेल परीक्षा में सफल प्रतिभागियों और सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, हाउस गतिविधियों और विभिन्न क्लबों में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
बाल संसद और बैंड क्लब के सहयोग से सुबोध प्रसाद सिंह और अनीता मुर्मू ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। इस अवसर पर बीआरपी अबनी महंती, शिक्षक कौशलेंद्र कुमार और डॉली डे सहित कई लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :