
गम्हरिया. गम्हरिया टायो गेट स्थित सरना उमूल में सिञ दिशोम माझी महाल बोड़पीड़ पारगना गम्हरिया व स्वशासन व्यवस्था के लोगों का जुटान हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिञ दिशोम देश पारगना फकीर मोहन टुडू व अन्य पदाधिकारियों ने पारंपारिक रीति-रिवाज से किया. मौके पर श्री टुडू ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे सामाजिक, परंपरा व स्वशासन व्यवस्था को बाहरी तत्वों द्वारा प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग शांतिपूर्वक अपना जीवन चलाते है.
मारपीट किये जाने के मामले की निंदा की
ऐसे में अगर हमारे संस्कृति के साथ कोई छेड़छाड़ करता है तो समाज शांत नहीं बैठेगा. इस दौरान उन्होंने झुरकुली में हुई घटना पर दुःख प्रकट किया. साथ ही निर्दोश लोगों के साथ मारपीट किये जाने के मामले की निंदा की. इसके अलावा समाज के लोगों को संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ बाहरी तत्व के लोग समाज के लोगों को आपस में लड़ाने का प्रयास में लगे है. ऐसे समय में हमें किसी के बहकावे में आकर कोई गलत कदम नहीं उठाना है. कार्यक्रम को कारजी भास्कर टुडू, दिशोम पुरूधुल विराम माझी, सरायकेला के माझी बाबा सामु किस्कू, योगेंद्र मार्डी, सोखेन हेंब्रम, सुकराम टुडू आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम करीब 70 गांव के स्वशासन व्यवस्था के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
राजेश टुडू बने बोड़पीड़ पारगना, ताजपोशी आठ को
कार्यक्रम के दौरान देश पारगना श्री टुडू ने सुरूपडीह निवासी राजेश टुडू को बोड़पीड़ पारगना मनोनीत किया. उन्होंने कहा कि गम्हरिया बोड़पीड़ के पारगना नंदलाल टुडू को बर्खाश्त किये जाने के बाद पारगना का पद रिक्त था, जिस पर राजेश टुडू को मनोनीत किया गया. वहीं आठ जून को सुरूपडीह गांव में पारंपारिक रीति-रीवाज के साथ ताजपोशी कर पदभार ग्रहण कराया जायेगा. श्री टुडू के मनोनयन के पश्चात झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी, उदय मार्डी, बुद्धेश्वर मार्डी, हेमंत मार्डी, गोरखा हेंब्रम समेत समाज के विभिन्न संगठन के सदस्यों ने स्वागत किया.
इसे भी पढे़ं : Saraikele: वट सावित्री की पूजा कर सुहागिनों ने की अखंड सौभाग्य की कामना