
आदित्यपुर : आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में लगे Indomach फेयर में रांची का अस्पा फैशन डॉट कॉम धूम मचा रहा है. मेले के पहले दिन ही अस्पा के स्टॉल में काफी संख्या में लोगों ने विजिट किया. गुरुवार को तकरीबन 30 से ज्यादा कम्पनी ने अस्पा फ़ैशन में अपने स्टाफ और कर्मचारियों के यूनिफाम के लिए बात किया है. कई स्कूल के यूनिफार्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिया गया. मेले के पहले दिन की मिली सफलता को देखते हुए अस्पा के प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल बेल्ट में काफी पोटेंशियल है और अस्पा इस एरिया में काफी अच्छा कर रही है और अच्छा बिजनेस करने उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलमुरी के टूइलाडुंगरी में नगद व जेवरात सहित 15 लाख की चोरी
उन्होंने बताया कि अभी पिछले महीने ही झारखंड सरकार के राज्यपाल के द्वारा बेस्ट MSME का अवॉड मिला है. इस कार्यक्रम में संजय यादव उद्योग मंत्री ने अस्पा के प्रबंधक श्वेता वर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड दिया. इनके अलावा कोलकाता, उड़ीसा , आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार से भी कई कंपनी ने अस्पा फैशन से क्वारी किया है. दूसरे दिन पहले के मुकाबले ज्यादा लोगौं के आने की संभावना है. अस्पा फैशन के प्रबंधक श्वेता वर्मा, डायरेक्टर आशीष कुमार एवं रीजनल सेल्स हेड दिनेश शर्मा इस इवेंट को सफल बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Delhi : भोजपुरी दबंग्स ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी, सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के लिए टीम पूरी तरह तैयार