
सड़क दुर्घटना पर लगेगा लगाम, चालक, उपचालको के स्वास्थ्य की हुई जांच.
Bokaro : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बोकारो जिले में उपायुक्त के निर्देश पर डीटीओ के द्वारा सरकारी और निजी बस स्टैंड में जांच शिविर आयोजित की गई. इसमें बस चालक व उपचालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई, इसमें विशेष रूप से ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और फिटनेस की जांच की गई. डीटीओ अधिकारी अभय चौधरी ने बताया कि जनवरी माह में लोग पिकनिकऔर पार्टी करते है और शराब पीकर वाहन चलाते है. चालक को नींद आने की भी संभावना रहती है. जिसके कारण दुर्घटनाएं होती है. ऐसे में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. सुरक्षा को लेकर जांच शिविर का आयोजन किया गया है. यह लगातार एक माह तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
बाइट- अभय चौधरी डीटीओ अधिकारी
इसे भी पढ़ें : बाबू लाल सोरेन ने जादूगोड़ा में पांच हजार कंबल का किया वितरण