- आप ने बिहार में दिखाई राजनीतिक महत्वाकांक्षा, कहा– किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे
- एनडीए-महागठबंधन के बीच तीसरा विकल्प बनना चाहती है आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, जिससे यह साफ हो गया कि पार्टी राज्य में अकेले चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में भारत गठबंधन का हिस्सा रहते हुए लड़ाई लड़ी थी, लेकिन इस बार उसने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी बिहार में नए राजनीतिक विकल्प के रूप में अपनी जगह बनाएगी। जारी सूची में बेगूसराय, पटना, किशनगंज, पूर्णिया, मधुबनी, मोतिहारी और बक्सर जैसे प्रमुख क्षेत्रों से उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें डॉ. मीरा सिंह (बेगूसराय), योगी चौपाल (कुशेश्वरस्थान), भानु भारतीय (कसबा), शुभदा यादव (बेनीपट्टी), डॉ. पंकज कुमार (बांकीपुर) और पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह (बक्सर) जैसे नाम प्रमुख हैं।
इसे भी पढ़ें : Patna : पप्पू यादव का गंभीर आरोप : भाजपा की मर्जी पर चुनाव तारीखें तय कर रहा आयोग, निष्पक्षता पर उठे सवाल
आप ने बिहार चुनाव में दिखाई स्वतंत्र पहचान, 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता बरकरार रखी थी, जबकि महागठबंधन ने 110 सीटों पर कब्जा जमाया था। उस समय कुल मतदान 57.05 प्रतिशत हुआ था। अब जब बिहार में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है, आम आदमी पार्टी की यह रणनीति प्रदेश की राजनीतिक गणित को नया मोड़ दे सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि शहरी और युवा मतदाताओं में आप को लेकर कुछ हद तक उत्सुकता और उम्मीद देखी जा रही है। पार्टी का दावा है कि वह जनहित और विकास आधारित राजनीति को बिहार में नई दिशा देगी।