
- दिल्ली-एनसीआर में दो हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन
- डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत को बताया विकास का आधार
- मोबाइल निर्माण में भारत हुआ आत्मनिर्भर, हर साल बना रहा 35 करोड़ डिवाइस
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में दो महत्वपूर्ण हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को और मजबूती देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश ने खादी को बड़े स्तर पर अपनाया है, और अब समय है कि अन्य स्वदेशी उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जाए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का ‘मेड इन इंडिया’ UPI आज दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी सफलता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भारत में रहकर भारत में बने उत्पाद ही खरीदें और विदेशी उत्पादों की जगह स्वदेशी विकल्प को चुनें।
इसे भी पढ़ें : New Delhi : चुनाव आयोग की सफाई: “हमारे लिए न कोई विपक्ष है, न पक्ष, सबके साथ समान व्यवहार”
UPI बना दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट सिस्टम, पीएम मोदी का ‘मेड इन इंडिया’ पर ज़ोर
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बीते वर्षों की प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि 11 साल पहले भारत मोबाइल फोन के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन अब भारत सालाना 35 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण कर रहा है और उन्हें एक्सपोर्ट भी कर रहा है। यह बदलाव भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर में आत्मनिर्भरता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जब देशवासी मेड इन इंडिया उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तभी ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना साकार होगा। पीएम मोदी ने यह भी संकेत दिया कि विदेशी नेताओं को भी भारत में रहते हुए भारत के प्रोडक्ट्स को अपनाना चाहिए।