
पलामूः झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार सुबह बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 30 किलोमीटर दूर सतबरवा क्षेत्र में कसियाडीह-बकोरिया मार्ग पर घने कोहरे के कारण मालवाहक वाहन के बस से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ.
मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और टक्कर में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में से दो को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अन्य घायलों को निकटवर्ती तुम्बागडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ेः गिरिडीह में देर रात नकाबपोश अपराधियों ने दी डकैती की घटना को अंजाम, 8 लाख की जेवरात सहित 2 लाख नकदी लेकर हुए फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी तभी यह दुर्घटना हुई. सूचना प्राप्त होने के साथ ही पुलिस और स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.