
बहरागोड़ा: गुरुवार को बहरागोड़ा थाना परिसर में हिंदू नववर्ष, ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में बहरागोड़ा के डीसीएलआर एन.एन. सुरीन ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सामाजिक समरसता बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है.
रामनवमी जुलूस में विशेष इंतजाम
रामनवमी के जुलूस में शांति बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जुलूस में आपत्तिजनक संगीत पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 108 एम्बुलेंस को तैनात किया जाएगा. पुलिस और प्रशासन की तरफ से सभी पहलुओं पर निगरानी रखी जाएगी.
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती और पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार नायक ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि शांति और सौहार्द की स्थिति बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता होगी.
बैठक में उपस्थित महत्वपूर्ण अधिकारी
बैठक में सीआई श्री सिंहा, अंचल कर्मचारी जयंत कुमार ओझा, श्री उरांव, असित मिश्रा, सपन महतो, सुमन कल्याण मंडल, तरुण मिश्रा, मिंटू पाल, तपन कुमार ओझा, परवेज आलम, असगर अली, मोहम्मद कयूम, मुखिया पानसोरी हांसदा, पुरुषोत्तम सिंह मुंडा, रासबिहारी साहू, सुमित माईती, मदन मन्ना, चितरंजन महतो, अरुण बारिक समेत महिला समूह के सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: ठेकेदार की लापरवाही से पुल निर्माण में देरी – किसी भी समय हो सकता है हादसा, गुस्साए ग्रामीण