Jamshedpur : जिला व्यवहार न्यायालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र का किया गया अनावरण

जमशेदपुर :  जिला व्यवहार न्यायालय परिसर के बार भवन के भूतल हॉल में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का आदमकद चित्र का अनावरण वकील समुदाय के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रस्ताव पारित हुआ कि देश के सभी न्यायालय परिसर में संविधान सभा के तत्कालीन सभापति डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा, सभापति डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर अथवा राज्य विशेष से संविधान सभा में शामिल माननीय सदस्यों की भव्य आदमकद प्रतिमा लगाई जाए। जिससे वर्तमान एवं नई पीढ़ी को देश की आजादी के आंदोलन एवं संविधान के निर्माण में हमारे महान नेताओं के योगदान की तथ्य परक जानकारी मिल सके।

वकीलों ने डॉक्टर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की 

इस संदर्भ में समाजवादी चिंतक अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि आदिवासियों का हक हकूक को सुरक्षित करने का कार्य जयपाल सिंह मुंडा ने किया था, उनकी प्रतिमा झारखंड के चुनिंदा जिला अथवा अनुमंडल न्यायालय में लगाई जानी चाहिए। वकीलों ने डॉक्टर साहब के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत में अनुसूचित जाति एवं जनजातियों को न्याय, समानता तथा महिलाओं के आत्म स्वाभिमान की रक्षा एवं गैर बराबरी को खत्म करने में शानदार भूमिका रही है।

अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया

पिछले 53 साल से सेवा दे रहे बार एसोसिएशन कार्यालय कर्मी सुशांत नामता भोंदू को विशेष तौर पर माला पहना एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर झारखंड राज्य बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष रथीन्द्र नाथ दास, पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन दास, पूर्व अध्यक्ष तापस मित्रा, पूर्व लोक अभियोजक पीएन गोप, पूर्व अभियोजन पदाधिकारी जगत विजय सिंह, प्रकाश झा गणेश मुर्मू मलकीत सिंह सैनी सुब्रमण्यम स्वामी आनंदू मिश्रा राजकुमार शर्मा रतन चक्रवर्ती, मो कासिम, देवेंद्र सिंह, त्रिलोकी नाथ ओझा, बबीता जैन, जेकेएम राजू, रामजीत पांडेय, अक्षय झा बुलाई पांडा राहुल राय, राहुल प्रसाद, सुनील महतो, पवन कुमार, कुलविंदर सिंह, श्रीकांत सिंह, निशांत सिंह, नन्द कुमार राय, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : Gamhari : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झिलिंगगोड़ा में पौधरोपण कर शहीद सिदो कान्हू को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : संविधान दिवस पर व्यवहार न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों ने ली प्रस्तावना की सामूहिक शपथ

प्रधान जिला जज के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त की विभिन्न सरकारी कार्यालयों में संविधान दिवस पर सामूहिक पाठ कार्यक्रम आयोजित जमशेदपुर :…

Spread the love

Patamda : डालसा के प्रयास से कंकादासा गांव के 17 बच्चों को मिला जन्म प्रमाण पत्र

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पीएलवी की पहल से बच्चों के आधार और बैंक सुविधा की राह आसान जन्म प्रमाण पत्र मिलने से बच्चों के अधिकार सुरक्षित हुए पटमदा :…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *