Potka: घटिया सड़क और जलजमाव से परेशान ग्रामीण, DRM से मांगा जवाब

Spread the love

पोटका: हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर रेलवे साइडिंग के लिए नई गुड्स ट्रेन लाइन का कार्य तेज़ी से जारी है. इस निर्माण कार्य का निरीक्षण करने चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण हुरिया एवं सहायक मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) विनय कुजूर अपनी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने स्थल का दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ग्रामीणों ने उठाई निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उंगली

निरीक्षण के दौरान हल्दीपोखर की मुखिया देवी कुमारी भूमिज और सामाजिक कार्यकर्ता शंकर चंद्र गोप ने डीआरएम को कई शिकायतों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि भेलायडीह रेलवे फाटक से लेकर गिरी भारती हाई स्कूल हॉस्टल तक बनाई गई पीसीसी सड़क घटिया गुणवत्ता की है. ठेकेदार द्वारा एक साल पहले बनाए गए इस मार्ग पर जगह-जगह दरारें आ चुकी हैं और सड़क उखड़ रही है.

अंडरपास में जल रिसाव, सुविधाएं नदारद

विद्या भारती स्कूल के पास बने अंडरपास में जल रिसाव की समस्या लगातार बनी हुई है. गंगाडीह अंडरपास का निर्माण भी मानकों से कमजोर बताया गया. ग्रामीणों ने स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं की कमी जैसे शुद्ध पेयजल, शौचालय, समुचित प्लेटफार्म सुविधा और अंडरपास में सीसीटीवी कैमरे की मांग भी डीआरएम के समक्ष रखी.

निरीक्षण के बाद मिला आश्वासन, पर आंदोलन की चेतावनी भी

मुखिया देवी कुमारी भूमिज और शंकर चंद्र गोप ने स्पष्ट कहा कि यदि रेलवे प्रशासन द्वारा उचित जांच कर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आगे आंदोलन किया जाएगा. डीआरएम तरुण हुरिया एवं एडीआरएम विनय कुजूर ने पीसीसी सड़क और अंडरपास का निरीक्षण कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बचपन से रेलवे विभाग की कार्यशैली को अनुशासित और सुदृढ़ मानते आए हैं, लेकिन वर्तमान में घटिया निर्माण और सुविधाओं की अनदेखी से यह भरोसा टूटता नजर आ रहा है.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 27 सेवा शिविरों तक पहुंचा पानी, बागबेड़ा समिति की संगठित पहल


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: विधवा पुटी सरदार को फिर चाहिए सरकारी सहायता, कैंसर इलाज में आर्थिक बाधा

Spread the love

Spread the loveपोटका:  पोटका प्रखंड के पिछली गांव की रहने वाली गरीब विधवा पुटी सरदार एक बार फिर गंभीर इलाज के लिए सरकारी सहायता की राह देख रही हैं. वर्ष…


Spread the love

Jamshedpur: आवासीय स्कूलों में 1032 बालिकाओं का हुआ चयन, 15 निजी विद्यालयों को भी मिली मान्यता

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति एवं जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *