
पोटका: पोटका प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत के सालगाडीह गांव के चेतान टोला में भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने रविवार को ग्रामीणों को कुआं बनवाकर सौगात दी। कुएं का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया गया।
गांव के करीब साढ़े तीन सौ आदिवासी परिवार पिछले चार सालों से शुद्ध पानी से वंचित थे। सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनार खराब पड़ा हुआ था और उसकी मरम्मत किसी ने नहीं करवाई। मजबूरन ग्रामीण गड्ढों और नाले का पानी पीने को विवश थे।
कुआं मिलने के बाद ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने कहा कि बाबूलाल सोरेन ने उनकी सबसे बड़ी समस्या दूर कर दी है। ग्राम प्रधान सुराई मार्डी, शशि भूषण हांसदा, गाजू टुडू, दाखिन टुडू और धानी मार्डी ने इस पहल की सराहना की।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सड़कें जर्जर हालत में हैं। बच्चे डेढ़ किलोमीटर दूर साइकिल से जामडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाते हैं, जिस वजह से कई बार वे बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं। स्वास्थ्य केंद्र भी गांव से तीन किलोमीटर दूर है।
लोगों ने विधायक संजीव सरदार से सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : Potka: पोटका में भूटान के बौद्ध मंदिर जैसा दुर्गा पूजा पंडाल बनेगा आकर्षण, भूमि पूजन के साथ निर्माण की शुरुआत