
जमशेदपुर डेस्क
जमशेदपुर में देह व्यापार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शहर के कई होटलों में यह गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रही है. ताजा मामला रविवार देर रात का है, जब सोनारी के ओल्ड सीपी क्लब के पास स्थित एक होटल पर स्थानीय लोगों ने छापा मारा. आरोप है कि इस होटल में देह व्यापार संचालित किया जा रहा था. स्थानीय लोगों के विरोध के बीच होटल संचालक और कुछ अन्य लोगों के साथ झड़प भी हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. मारपीट की घटना भी सामने आई. लेकिन, चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की. लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत के कारण शहर में यह गंदा धंधा बेरोकटोक जारी है.
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : जुगसलाई व कदमा से दो हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
साकची और सीतारामडेरा में हो चुकी है पुलिस कार्रवाई
जमशेदपुर के साकची और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में पुलिस पहले भी कई बार होटलों में छापेमारी कर चुकी है. इन छापों के दौरान देह व्यापार के मामलों का खुलासा भी हुआ, लेकिन यह सिलसिला अब भी जारी है. इसके अलावा, कदमा के एक फ्लैट में भी अनैतिक कार्यों का संचालन होने की पुष्टि हो चुकी है. इन घटनाओं से साफ जाहिर होता है कि यह धंधा सिर्फ होटलों तक सीमित नहीं है, बल्कि आवासीय फ्लैट और अन्य सुरक्षित स्थानों पर भी इसकी जड़ें फैली हुई हैं.
बंगाल से लाई जाती हैं युवतियां, स्टील एक्सप्रेस बन रही जरिया
शहर में चल रहे इस अनैतिक व्यापार में बंगाल की युवतियों की बड़ी भूमिका है. सूत्रों के अनुसार, देह व्यापार में लिप्त लड़कियों को पश्चिम बंगाल से विशेष रूप से बुलाया जाता है. इन लड़कियों को रात में स्टील एक्सप्रेस ट्रेन से लाया जाता है और सुबह इसी ट्रेन से वापस भेज दिया जाता है. एक रात की इस सेवा के बदले इन्हें पांच हजार से तीस हजार रुपये तक की रकम अदा की जाती है. इसके अलावा, उनके आने-जाने, ठहरने और अन्य खर्चों की भरपाई भी की जाती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सात दिवसीय योग विज्ञान शिविर सह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
पुलिस पर उठ रहे सवाल, कार्रवाई के नाम पर दिखावा!
स्थानीय लोग पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि छापेमारी की कार्रवाई सिर्फ दिखावे के लिए की जाती है, जबकि असली संचालकों को बचा लिया जाता है. यही वजह है कि शहर में यह कारोबार बेधड़क जारी है.
होटल संचालक गाइड-लाइन का नहीं करते पालन
शहर के होटल एवं लॉज में ठहरने के लिए स्थानीय या बाहरी व्यक्ति को पहचान पत्र एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य किया गया है. साथ ही इसकी इंट्री होटल के रजिस्टर में करने का निर्देश है. लेकिन अनैतिक धंधे में लिप्त होटलों में इसका पालन नहीं किया जाता है. कई बार छापेमारी के दौरान होटल के रजिस्टर में दर्ज नाम एवं पता गलत पाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उपायुक्त ने जनता दरबार में की फरियादियों से मुलाकात, समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन
महुआ गली में देर रात लगता है धंधेबाजों का जमावड़ा

देह व्यापार में युवतियों के अलावे कुछ थर्ड जेंडर भी शामिल हैं. ऐसे लोग शाम होते ही टाटानगर स्टेशन के इर्द-गिर्द मंडराने लगते हैं. राह चलते लोगों को गलत इशारे करते हैं. वहीं रात 10 बजे के बाद टाटानगर रेल एसपी के कार्यालय के समीप महुआ गली के पास सामूहिक रुप से खड़े रहते हैं. प्रतिदिन वहां अनैतिक कारोबार में लिप्त लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है. कुछ माह पहले बागबेड़ा संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास पुलिस द्वारा इस तरह की हरकत का विरोध करने पर थर्ड जेंडर्स पुलिस से उलझ गए थे. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.
मामला आने पर होगी कड़ी कार्रवाई- सिटी एसपी
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि शहर में अगर कहीं देह व्यापार का मामला सामने आता है तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. हाल में सोनारी में एक होटल में अनैतिक कार्य की शिकायत मिली है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Workers College: परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के उपायों पर चर्चा हेतू आयोजित हुई अभिभावक-शिक्षक सभा