
पुरी (ओडिशा): भक्ति और उल्लास के उत्सव पुरी रथ यात्रा के दौरान रविवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा सामने आया, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि छह से सात लोग घायल हो गए।
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भारी भीड़ में दम घुटने के कारण तीन लोगों की जान गई है। घायल श्रद्धालुओं को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
कानून मंत्री ने बताया कि उन्होंने घटना के बाद मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य पुलिस महानिदेशक (DGP) को घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि पूरी स्थिति की प्रथम दृष्टया जांच की जा सके।
मंत्री हरिचंदन ने कहा, “हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। मैं स्वयं पुरी के लिए रवाना हो चुका हूं। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और लोग दर्शन कर रहे हैं।”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मानगो में JDU का संपर्क अभियान, ऑन स्पॉट नाली सफाई कर राहत दिलाई