
मुरी: जामनीटांड के समीप एक भारी ट्रक के करवट लेने से मुरी-गोला मुख्य मार्ग पर बड़ी गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई। पहले से ही खराब स्थिति में चल रही इस सड़क पर अब हालात और भी बदतर हो गए हैं। घटना के बाद से ट्रकों की लंबी कतार लग गई है। सड़क पर नरम पड़ी मिट्टी में भारी वाहनों के टायर फंसते जा रहे हैं और वाहन एक के बाद एक असंतुलित होकर फिसल रहे हैं। बरसात के मौसम में हर जगह पानी बह रहा है, जिससे मिट्टी दलदली हो चुकी है। ऐसी स्थिति में भारी वाहनों के लिए गुजरना मुश्किल हो गया है। जहां टायर धंसे, वहीं ट्रक ने करवट ले ली।
कहां हैं ठेकेदार और प्रशासन?
स्थानीय लोगों का कहना है कि ना तो सड़क निर्माण का ठेकेदार नजर आ रहा है और ना ही प्रशासन की कोई टीम मौके पर पहुंच रही है। यह लापरवाही आमजनों के लिए जोखिम का कारण बनती जा रही है। यह मार्ग पहले से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है, और मरम्मत का कार्य अधर में लटका हुआ है। अब बरसात ने इन खामियों को और उजागर कर दिया है। बड़े वाहनों के फंसने से न केवल व्यापारिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं, बल्कि आपात स्थिति में मार्ग अवरुद्ध रहने का खतरा भी बढ़ गया है।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: हुल दिवस पर जनजातीय परंपरा का होगा जीवंत प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री – सांसद और देश पारगाना करेंगे शिरकत