
गम्हरिया : झारखंड सरकार से वेतनमान की मांग करते करते थक चुके झारखंड राज्य अध्यापक संघ द्वारा अब आंदोलन दिल्ली शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. मामले को लेकर सरायकेला-खरसावां का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र मुख्यमंत्री सचिवालय में सौंप इसकी लिखित जानकारी व आंदोलन की चेतावनी दी गयी. जिलाध्यक्ष हेमराज मुर्मू के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में राज्य के सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने की मांग की गयी.
16 अगस्त को राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के आवास का करेंगे घेराव
ज्ञापन में कहा गया है कि विस चुनाव में इंडी गठबंधन के सभी बड़े दलों ने अपने चुनावी एजेंडे में सहायक शिक्षकों को वेतनमान दिलाने की बात कही गयी थी. उससे पूर्व तत्कालीन मंत्रियों द्वारा सहायक अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन नयी सरकार गठन के बाद किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. इससे निराश सहायक अध्यापकों ने कहा कि अगर झारखंड सरकार 31 जुलाई तक उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं करती है, तो सहायक अध्यापक 16 अगस्त को सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के दिल्ली स्थित आवास का घेराव करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में मनोज कुमार महतो, सत्येंद्र प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद, लखविंदर टुडू, हराधन महाकुड़ आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोक कलाकारों ने चैता लोक गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध