
- 1,300 किमी लंबी यात्रा से विपक्ष का ‘वन पर्सन, वन वोट’ सिद्धांत को मजबूत करने का प्रयास
- राहुल गांधी बोले – वोटिंग अधिकार की रक्षा के लिए INDIA गठबंधन पूरी तरह प्रतिबद्ध
सासाराम : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सासाराम से 16 दिन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। यह यात्रा करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 1 सितंबर को पटना में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी। विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने इस अभियान को चुनावी लोकतंत्र की रक्षा का एक बड़ा कदम बताया है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा के वरिष्ठ नेता हरबंश लाल श्रीवास्तव का निधन, पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर दी गयी अंतिम विदाई
पटना में होगी यात्रा का समापन, विपक्ष दिखाएगा एकजुटता का दम
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र कमजोर किया जा रहा है और इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को उनके वोटिंग अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने ‘वन पर्सन, वन वोट’ के सिद्धांत को हर हाल में बचाने की बात कही।