
खड़गपुर: खड़गपुर रेलवे प्रशासन ने रेलवे कॉलोनी क्षेत्रों में अपनी ज़मीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. इसी कड़ी में गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है.प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रेलवे ने जानकारी दी कि खड़गपुर रेल कॉलोनी क्षेत्र में कई राजनीतिक दलों के कार्यालय बिना अनुमति के रेलवे की संपत्ति पर संचालित किए जा रहे हैं.
किन पार्टियों के कितने दफ्तर हैं अतिक्रमण में?
रेलवे प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार:
तृणमूल कांग्रेस (AITMC) के 21 कार्यालय
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 कार्यालय
कांग्रेस पार्टी के 2 कार्यालय
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [CPI(M)] का 1 कार्यालय
ये सभी कार्यालय रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से स्थापित हैं.
कानून की चेतावनी: 15 दिन का समय
प्रशासन ने सभी संबंधित दलों के जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे 15 दिनों के भीतर अपने-अपने कार्यालयों को स्वयं हटाएं. यदि निर्धारित समयसीमा में कार्रवाई नहीं होती है तो रेलवे प्रशासन “आई.आर. अधिनियम 1989”, “पी.पी.ई. अधिनियम 1971” तथा “आई.आर.डब्ल्यू.एम. के प्रावधानों” के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: CAT में 99.92% अंक लाकर देवघर के शुभम ने रचा कीर्तिमान – IIM अहमदाबाद में चयन