Ranchi : चाईबासा पुलिस दमन के विरोध में कोल्हान बंद को आजसू का समर्थन, सरकार पर लगाया आदिवासी विरोधी होने का आरोप

  • आजसू प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा हेमंत सरकार की नीतियां आदिवासीमूलवासी विरोधी

रांची : चाईबासा में हुए पुलिसिया दमन और 21 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में आहूत कोल्हान बंद (पूर्वी सिंहभूम को छोड़कर) को आजसू पार्टी ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी ने कहा कि झामुमो–कांग्रेस सरकार के शासनकाल में आदिवासी और मूलवासी जनता का लगातार दमन किया जा रहा है। आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने अपने कार्यकाल में आदिवासी हितों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि भोगनाडीह में हूल दिवस पर सिदो–कान्हु के वंशजों पर लाठियां चलाई गईं, गोड्डा में सूर्या हांसदा का एनकाउंटर हुआ, और रांची में सरना स्थल की रक्षा कर रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान पत्रकार एकता मंच ने छठ घाट पर किया खीर का वितरण, निभाया सामाजिक दायित्व

डॉ. भगत ने कहा कि राज्य सरकार की दमनकारी नीतियां अब जनता के सामने उजागर हो चुकी हैं और आजसू पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने झामुमो–कांग्रेस सरकार पर माफिया संरक्षण का आरोप लगाते हुए कहा कि बालू, कोयला और खनिजों का अवैध खनन और परिवहन खुलेआम किया जा रहा है। डॉ. भगत ने बताया कि चाईबासा में भारी वाहनों के प्रवेश से आम जनता परेशान है, जबकि पहले इन वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था। अब सरकार के इशारे पर यह फिर से शुरू कर दिया गया है, जिससे जनता में आक्रोश है।

Spread the love

Related Posts

Gua : किरीबुरू में नई श्रम संहिताओं पर कार्यशाला, श्रमिकों को मिली विस्तृत जानकारी

उद्योगों में पारदर्शिता और श्रमिक अधिकारों पर विशेष जोर गुवा : गुवा के किरीबुरू स्थित लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर (एल एंड डीसी) में बुधवार को नए श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन…

Spread the love

Ghatsila : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मानवता की मिसाल : कुँवर टुडू को मिली नई उम्मीद, कुणाल षाड़ंगी ने सौंपा व्हीलचेयर

वर्षों से बीमार कुँवर टुडू का हाल जानने पहुँचे पूर्व विधायक, सहयोग का भरोसा दिलाया दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक है सामुदायिक सहयोग और संवेदनशीलता घाटशिला : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *