
रांची : झारखंड के विभिन्न जेलों में कैदियों के बीच HIV फ़ैल रही है, जेलों में कई मरीज़ HIV पॉजिटिव पाए गए है. झारखंड में सजा काट रहे कुल 26 कैदी एचआइवी संक्रमित पाये गये हैं. इसकी पुष्टि राज्य सरकार द्वारा गठित स्टेट ओवरसाइट कमेटी की बैठक में की गयी. झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक अबु इमरान की अध्यक्षता बुधवार को समीक्षा बैठक हुई. इसमें राज्य के जेलों में एचआइवी और टीबी की रोकथाम और बचाव के लिए संचालित कार्यक्रमों के आंकड़ों पर चर्चा की गयी. समीक्षा बैठक में एआइजी जेल तुषार गुप्ता, उप सचिव, झालसा दीपक कुमार साहू, समाज कल्याण विभाग से अनामिका, एड्स नियंत्रण समिति के अपर परियोजना निदेशक डॉ श्याम सुंदर पासवान सहित अन्य उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़ें : Rajrappa : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा मेहर खान की मौत मामले में नया मोड़, दो युवक हिरासत में