RCB Victory Parade Stampede: RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ मामले में सरकार ने टीम को बताया जिम्मेदार, लपेटे में आए कोहली

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुई घटना के लिए आरसीबी ही पूर्ण रूप से जिम्मेदार है.

सरकार ने अपनी रिपोर्ट में टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का भी उल्लेख किया है. बताया गया कि आयोजन की न तो पूर्व अनुमति ली गई थी और न ही सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए गए थे. केवल सूचना देकर पूरे शहर को अचानक अलर्ट पर ला दिया गया.

हाईकोर्ट को सौंपे गए तथ्यों में क्या कहा गया
सरकारी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि आरसीबी और आयोजन कंपनी डीएनए नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने 3 जून को पुलिस को सिर्फ सूचना दी थी, लेकिन 2009 के नियमों के तहत आवश्यक अनुमति नहीं ली. पुलिस ने सीमित कार्यक्रम के लिए ही सशर्त अनुमति दी थी. इसके बावजूद 4 जून को सोशल मीडिया के माध्यम से फ्री विक्ट्री परेड का प्रचार किया गया, जिससे हजारों की भीड़ बेकाबू होकर उमड़ पड़ी.

इसे भी पढ़ें :  RCB Victory Parade Stampede: 11 मौतों के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा, विराट-अनुष्का भी दुखी

भगदड़ में गई 11 लोगों की जान, अदालत भी चिंतित
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने पहले ही इस मामले में आरसीबी को जिम्मेदार ठहराया था. भगदड़ के दौरान 11 लोगों की जान चली गई. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को भी लापरवाही के लिए जिम्मेदार माना गया है.

विराट कोहली का वीडियो बना मुख्य कारण?
सरकार ने रिपोर्ट में बताया कि 4 जून को आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर विराट कोहली का एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में कोहली ने प्रशंसकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था और कहा था कि यह सब फ्री है. इससे लोगों का उत्साह और अधिक बढ़ गया, लेकिन सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की तैयारियाँ नाकाफी साबित हुईं.

क्या होगी आगे की कार्रवाई?
सरकार की यह रिपोर्ट अब अदालत के समक्ष है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में आयोजकों और आरसीबी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती है. अदालत द्वारा अगली सुनवाई में दिशानिर्देश तय किए जा सकते हैं, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके.

 

इसे भी पढ़ें :  RCB Victory Parade Stampede: कर्नाटक क्रिकेट संघ में इस्तीफों की गूंज, सचिव और कोषाध्यक्ष ने छोड़ा पद

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: हाथी-घोड़ा मंदिर के पास ट्रेलर अनियंत्रित, दो कारें और बाइक क्षतिग्रस्त

    जमशेदपुर:  साकची थाना क्षेत्र के हाथी-घोड़ा मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। साकची से मानगो की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो…

    Spread the love

    Saraikela: निर्माणाधीन शेड में मजदूर की मौत, परिजन ने मुआवजे के बिना अंतिम संस्कार से किया इनकार

    कोलबीरा: रामा इंफ्राटेक कंपनी के निर्माणाधीन शेड में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी सहकर्मियों ने मजदूर के परिवार को दी।…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *