RCB Victory Parade Stampede: 11 मौतों के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा, विराट-अनुष्का भी दुखी

Spread the love

बेंगलुरु: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में आयोजित विजय परेड के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 33 से अधिक घायल हो गए. यह आयोजन अब राजनीतिक बहस और प्रशासनिक चूक का केंद्र बन गया है.

राजनीतिक आरोपों की बौछार: बीजेपी ने साधा निशाना
हादसे के बाद विपक्षी दलों ने कर्नाटक सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस त्रासदी को ‘सरकार-निर्मित आपदा’ करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच की रस्साकशी ने यह स्थिति उत्पन्न की.

पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हर दिन सेना और प्रधानमंत्री पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी अब कहां हैं, जब इतने लोग असमय काल के गाल में समा गए?”

“मुख्यमंत्री दें इस्तीफा, शिवकुमार मांगे माफी”
भाजपा ने मांग की कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लें और तत्काल इस्तीफा दें. साथ ही शिवकुमार से जनता से माफी मांगने की भी अपेक्षा जताई गई.

सवालों की बौछार: भीड़ नियंत्रण में क्यों रही चूक?
बीजेपी ने यह सवाल उठाया कि जब पुलिस ने आयोजन की अनुमति नहीं दी थी, तो तीन लाख लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम तक कैसे पहुंच गए? क्या 25,000 अतिरिक्त टिकट बेचे गए? क्या यह टिकटों की कालाबाजारी का नतीजा था?

एक अन्य सवाल में उन्होंने पूछा कि जब अभिनेता अल्लू अर्जुन को एक भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है, तो इस मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं?

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का भी जिक्र
भाजपा ने इस तथ्य की ओर इशारा किया कि आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने स्वयं कहा कि उन्हें आयोजन की जानकारी नहीं थी. इससे प्रशासनिक समन्वय की कमी और आयोजन में कुप्रबंधन उजागर होता है.

विराट-अनुष्का भी दुखी: इंस्टा पर जताया शोक
इस त्रासदी की खबर से खिलाड़ियों और उनके परिवारों में भी गहरा दुख व्याप्त है. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर आरसीबी के आधिकारिक बयान को साझा करते हुए तीन टूटे दिल की इमोजी के साथ शोक जताया. उन्होंने लिखा कि “मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए जो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आईं, उनसे हम बेहद दुखी हैं. सभी की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है.”

हादसे से पहले, अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेंगलुरु की सड़कों पर विजय यात्रा की झलकियां साझा की थीं. उन्होंने विराट कोहली को ट्रॉफी पकड़े हुए परेड बस में बैठे दिखाया और लिखा, “इन खुश चेहरों ने बहुत प्यार और धैर्य के साथ इसका इंतजार किया है.”

 

इसे भी पढ़ें :

RCB Victory Parade Stampede: जीत का जश्न बना मातम, कौन जिम्मेदार है बेंगलुरु भगदड़ की इस त्रासदी के लिए?

 


Spread the love
  • Related Posts

    West Singhbhum: सामुदायिक भवन में फैली खलबली – कंट्रोल रूम में मृत पाया गया कर्मचारी, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

    Spread the love

    Spread the loveगुवा: मेघाहातुबुरु सेल क्षेत्र स्थित सामुदायिक भवन परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब केबल टीवी कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारी अरविंद कुमार शर्मा गुरुवार सुबह संदिग्ध…


    Spread the love

    Jhargram: स्कूटी सवार को बचाते हुए पलटी बस, एक की मौत – कई घायल

    Spread the love

    Spread the loveझाड़ग्राम:  झाड़ग्राम जिले में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब राधा गोविंद ट्रैवल्स की यात्री बस (WB-33F-2516) गोपीबल्लवपुर से मेदिनीपुर की ओर जा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *