
जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डेविड बलिहार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित सभी बीडीओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित हो तथा लाभ समय पर लक्षित वर्ग तक पहुँचे।
धरती आबा अभियान
6 प्रखंडों के 16 पंचायतों में जनजातीय बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
5 आवासीय विद्यालयों के जीर्णोद्धार और 7 नए छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव प्राप्त।
घाटशिला क्षेत्र में 14 होम स्टे चिन्हित।
मत्स्य विभाग द्वारा दोपहिया और तीनपहिया वाहन वितरण की तैयारी।
प्रधानमंत्री जनमन योजना
जिले में 9 वन धन विकास केंद्र संचालित।
5 प्रखंडों में 17 बहुउद्देशीय केंद्र प्रस्तावित।
8 सड़क निर्माण योजनाओं पर शीघ्र निविदा प्रक्रिया का निर्देश।
1214 स्वीकृत आवासों के धीमे निर्माण पर असंतोष, 2 अक्टूबर तक सभी आवास पूरे करने का आदेश।
पेयजल आपूर्ति और छूटे टोलों में विद्युत सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: भागवत कथा के छठे दिन कृष्ण-रुक्मिणी विवाह और प्रेम की परीक्षा का हुआ वर्णन