जादूगोड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर जादूगोड़ा मोड़ चौक में शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर भ्रमण रैली भी निकाली गई, जो जादूगोड़ा मोड़ चौक से यूसिल अस्पताल तक गई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद रैली में गणवेशधारी आरएसएस कार्यकर्ता शामिल हुए।
![]()
इस अवसर पर मोहन गिरी ने कहा कि आने वाले दिनों में देश को सशक्त बनाने और हिंदुत्व को एकजुट करने को प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि हिंदू समाज के जरिए ही देश संगठित होगा और देश की तरक्की सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी गांवों में संघ की शाखा स्थापित की जाएगी।
![]()
आरएसएस के जिला प्रमुख कौशलेंद्र ने बताया कि संघ की स्थापना 1925 में नागपुर में हुई थी। इसका उद्देश्य देश के नागरिकों के बीच अच्छे शासन की स्थापना करना और लोगों को नरसंहार एवं खतरे से सुरक्षित रखना है। उन्होंने बताया कि देश में लगभग 40 हिंदू संगठन सक्रिय हैं, जो समाज को जागरूक करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी शक्ति खड़ी करनी है, जिससे देश मजबूत बने और भेदभाव से मुक्त समाज का निर्माण हो सके।
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज प्रताप सिंह, रोहित सिंह परमार, चंचल दास, शशि भूषण सहित बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिष्टुपुर में संघ ने मनाया विजयादशमी उत्सव, शस्त्र पूजन से बढ़ा उत्साह – शामिल हुए सरयू राय