
रांची: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गुरुवार रात झारखंड के वित्तमंत्री राधा कृष्ण किशोर और राज्यसभा सदस्य महुआ मांझी से अस्पताल में भेंट की. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक प्रदीप यादव और रांची के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेंद्र तिवारी भी उनके साथ थे.
स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता
सरयू राय ने वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और महुआ मांझी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की. उन्होंने दोनों नेताओं का कुशलक्षेम पूछा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस मुलाकात में सरयू राय ने न केवल स्वास्थ्य की चिंता व्यक्त की, बल्कि राज्य के समग्र विकास और सार्वजनिक कल्याण के मुद्दों पर भी बातचीत की.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सुलग रहा एशिया का सबसे बड़ा साल वन – बर्बाद हो रही वन सम्पत्तियाँ, पारिस्थितिकी तंत्र पर गंभीर संकट