
सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर श्री श्री 108 बजरंग दल अखाड़ा चांडिल कॉलेज मोड़ द्वारा एक भव्य बाइक और कार रैली का आयोजन किया गया. यह रैली चांडिल कॉलेज मोड़ से शुरू होकर चांडिल बस स्टैंड, चांडिल चौक बाजार, चांडिल डैम रोड, चांडिल तांतीबांध होते हुए पुनः कॉलेज मोड़ हनुमान मंदिर परिसर पर समाप्त हुई.
आयोजन की विशेषताएँ
अखाड़ा के पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि यह आयोजन हिंदू नव वर्ष की खुशी में किया गया, ताकि समाज में एकता और सामूहिक उल्लास का संदेश दिया जा सके. उन्होंने आगे बताया कि आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर हनुमान मंदिर परिसर में विशाल महा आरती का आयोजन किया जाएगा. सभी राम भक्तों को इस महा आरती में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया है. इसके बाद राम भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया जाएगा.
रैली में उपस्थित लोग
इस यात्रा के दौरान अखाड़ा के अध्यक्ष आनंद खेतान, रूपेश दा, लाल मोहन दास, राजू दत्त, दुर्गा चौधरी सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे.
यह रैली हिंदू नव वर्ष के अवसर पर समाज में एकता, उल्लास और धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कदम थी. आयोजकों का उद्देश्य था कि अधिक से अधिक लोग इस धार्मिक पर्व में शामिल होकर सामूहिक रूप से आनंद लें और अपने धर्म के प्रति श्रद्धा व्यक्त करें.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: गुवा पुलिस का फ्लैग मार्च, रामनवमी, ईद और सरहुल पर्व के दौरान शांति की अपील