Saraikela: झारखंड ऑफिसर टीचर्स एम्प्लॉई फेडरेशन की ‘ध्यानाकर्षण रैली’, शिक्षकों ने रखीं 11 सूत्रीय मांगें

Spread the love

सरायकेला: झारखंड ऑफिसर टीचर्स एम्प्लॉई फेडरेशन (JHAROTEF) की सरायकेला इकाई द्वारा बुधवार को चांडिल में शिक्षकों और कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर “ध्यानाकर्षण रैली” निकाली गई. यह रैली प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार प्रमाणिक की अगुवाई में चैनपुर विद्यालय से प्रारंभ होकर चांडिल प्रखंड कार्यालय तक पहुँची. रैली के समापन पर राज्य सरकार के मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के आप्त सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

मुख्य मांगें

रैली के दौरान शिक्षकों ने निम्नलिखित प्रमुख मांगों को रेखांकित किया:

शिक्षक संवर्ग में MACP (Modified Assured Career Progression) लागू करना — जिससे पदोन्नति और वेतनवृद्धि सुनिश्चित हो सके.
सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करना — जिससे सेवा अवधि बढ़े और अनुभव का लाभ छात्रों को मिल सके.
राज्य कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मियों की भांति शिशु शिक्षण भत्ता देना — यह समानता और न्याय की दिशा में आवश्यक कदम है.
अन्य 8 मांगें भी ज्ञापन में सम्मिलित रहीं, जिन्हें लेकर आगामी चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जा रही है.

नेताओं का संबोधन और संगठन की भूमिका

रैली को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो, कोल्हान समन्वयक गंगासागर मंडल, प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मंजूषा महतो, एवं जिला सचिव जवाहर लाल महतो ने संबोधित किया. उन्होंने सरकार से शिक्षकों की मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया और कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को जिला और राज्य स्तर तक ले जाया जाएगा.

संगठन की रणनीति और भविष्य की योजना

प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार प्रमाणिक ने बताया कि प्रांतीय कमेटी के निर्देशानुसार प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी दी. आज उन्हीं हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन सौंपा गया है. आने वाले समय में जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम और फिर राज्य स्तर पर महाजुटान आयोजित किया जाएगा.

उपस्थित प्रमुख शिक्षक एवं कर्मचारी

कार्यक्रम में जिला सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, जिला संयुक्त सचिव प्रकाश मंडल, राज्य प्रतिनिध उदित कुमार गोराई, प्रखंड संरक्षक विमल चौधरी, नरेंद्र नाथ महतो, बलराम सिंह पातर, आनंद माझी, भवानी बाला महतो, कनकलता बोदरा, शशिकांत कुमार गुप्ता, ईलानी पूर्ति, तपन कुमार महतो, प्रवीण चंद्र महतो, बीर सिंह हेंब्रम, प्रीतम टुडू, बाबूराम माहली, भीमसेन महतो, आशीष सरकार, ठाकुरदास उरांव, तारापद सिंह मुंडा, दुर्गा प्रसाद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें : Kolhan University: सौ से अधिक विद्यार्थियों के अंकों में गड़बड़ी, छात्रों ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: नेशनल हेराल्ड मामले में साकची में पुतला दहन कर जताया विरोध, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: नेशनल हेराल्ड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद भारतीय जनता…


Spread the love

Jamshedpur: झारखंड में 17 दिनों से बंद है सेना का लिकर कैंटीन, पूर्व सैनिकों में गहरा असंतोष – एक्साइज विभाग से जल्द हस्ताक्षर की मांग

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भारतीय सेना की कैंटीनों में सैनिकों और पूर्व सैनिकों को ग्रोसरी व शराब की वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रत्येक राज्य में हर वित्तीय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *