Jamshedpur: वैली व्यू स्कूल में ग्रेजुएशन डे पर भावुक हुए स्कूल बच्चें

Spread the love

जमशेदपुर: शुक्रवार को सुनहरी यादें लिये स्कूल से विदा लिये वैली व्यू स्कूल के 12 की स्कूली  छात्र – छात्राएं,  इस संकल्प के साथ कि स्कूल की गरिमा कभी धूमिल होने नहीं देंगे. शिक्षक – शिक्षिकाओं की डांट एवं स्कूल की प्रिंसिपल अल्का अरविंद कुमार की कड़ी अनुशासन को जीवन के लिए दवा की घुट्टी बताते हुए एक छात्रा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि गुज़रे वक्त की महत्ता सचमुच वक्त रहते समझना जरूरी होती है. यह बात आज पूर्ण रूप से समझ आ रही है.

इले भी पढ़ेःJamshedpur : उलीडीह में आलमीरा से नकद समेत 10 लाख के जेवरात गायब, परिचित ने दिया घटना को अंजाम

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि

वैली व्यू स्कूल परिसर में एसएससीई – 2025 बैच के लिए ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  राशिद जाफरी (मुख्य मानव संसाधन, इंजीनियरिंग एवं प्रोजेक्ट्स, टाटा स्टील) , प्रिंसिपल अल्का अरविंद कुमार के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि  राशिद जाफरी ने अपने संबोधन के दौरान एक उदाहरण से दो लोगों के काम के अंदाज एवं अनुभव का बड़ा सुंदर प्रसंग सुनाया. उन्होंने बताया कि  एक ही काम को दो लोग करते हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि किसी काम के प्रति भाव कैसी है ? अर्थात जाकी रही भावना जैसी , प्रभु मूरत देखी तिन तैसी.

इसे भी पढ़ेः Jamshedpur : कपाली के शब्बीर आलम हत्याकांड में पांच गिरफ्तार, आपसी विवाद के बाद दोस्तों ने ही किया था चाकू से हमला

उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे उस उद्देश्य को समझें जिसके साथ वे जीवन में अपने लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं, और सही गुरु या मार्गदर्शक की तलाश करें जिनकी सलाह और सुझाव उन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मददगार साबित हो.  कार्यक्रम के दौरान  स्कूली छात्र –  छात्राएं भी स्कूल में बिताए पल को याद कर भावुक हुयीं. कुछ ने अपने अनुभव साझा कर शिक्षक – शिक्षिकाओं समेत प्रिंसिपल के अनुशासन की रट की महत्ता पर प्रकाश डाला. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक भी बच्चों के अभिभाषण सुनकर इस प्रसंग से प्रभावित हुये. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं स्कूल की प्रिंसिपल के हाथों  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.

इन्हें मिला पुरस्कार

विषय प्रवीणता पुरस्कार : शोभित चट्टोपाध्याय (इंग्लिश, फिजिक्स और गणित) , आरती सिंह (कंप्यूटर), श्रेष्ठ सरकार (बायोलॉजी ), आयशा जलाल (बिज़नस स्टडीज, इकोनॉमिक्स और कंप्यूटर) तथा  आशी सिंह ( इंग्लिश और एकाउंट्स) को मिला. वहीं सह-पाठयक्रम गतिविधियों में अनिमेष दास, आशी सिंह और सुरभि रंजन को पुरस्कार प्राप्त हुआ. संचार कौशल में  इंग्लिश  के लिए आशी सिंह और यशी दुबे तथा जागृति कुमारी सिंह ,  हिंदी के लिए लाईबा फहीम और एसथर सिंघा महापात्रा को पुरस्कृत किया गया. अनुशासन में आयशा जलाल, सुरभि रंजन, रोहिता सिन्हा, आंचल कुमारी, जागृति कुमारी सिंह, शोभित चट्टोपाध्याय, आयुषी घोष और आरती सिंह को पुरस्कार मिला. जबकि लीडरशिप में आशी सिंह (वाणिज्य) और आयुषी घोष (विज्ञान) को सम्मान मिला. उधर अच्छा नागरिक पुरस्कार स्कूल में नियमित रूप से हेलमेट पहनने के लिए जयेश लाल को प्रिंसिपल के हाथों प्रदान किया गया. कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल सुनीता पांडेय, जेके पांडेय समेत शिक्षिक – शिक्षिकाएं उपस्थित थीं‌.


Spread the love

Related Posts

Saraikela: सरायकेला में होगा U-23 कुश्ती ट्रायल, चयनित पहलवानों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त 2025, रविवार को तय किया गया है. यह चयन ट्रायल सुबह 9…


Spread the love

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *